- शरारती तत्वों ने धर्म स्थल पर देर रात की तोड़फोड़, पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, दो साल पहले भी इसी धर्मस्थल पर की गई थी तोड़फोड़
परीक्षितगढ़ | अगवानपुर में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार सुबह इसका पता लगने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सीओ सदर देहात और एसओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। मुतवल्ली ने अज्ञात में तहरीर दी है। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
अगवानपुर चितमाना संपर्क मार्ग पर सड़क से सौ मीटर अंदर धार्मिक स्थल है। सोमवार सुबह गांव चितमाना निवासी कुलदीप खेतों पर गया था जहां उसने धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त देखा। उन्होंने सूचना धार्मिक स्थल के मुतवल्ली इंतजार खान को दी। सूचना पर लोग मौके पर जमा हो गए। एसओ सुदीश सिंह सिरोही, चितमाना चौकी प्रभारी रविन्द्र त्यागी मयफोर्स मौके पर पहुंचे। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार अंकित तोमर भी पहुंच गए। वहां जमा लोगों ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने दो साल पहले भी यहां तोड़फोड़ की थी। कुछ लोग माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसा काम कर रहे हैं। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह और एसओ सुदीश सिंह सिरोही ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुतवल्ली इंतजार खान ने अज्ञात के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ सुदीश सिंह ने बताया असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने को यह कार्य किया है। ग्राम प्रधान नुरुल्ला खान, इश्तियाक अहमद एडवोकेट, फतूल रहमान, सुशील रस्तोगी आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ