सरधना | ज्वालागढ़ व कपसाड़ गांव में पुलिस की नाकाबंदी अभी भी बरकरार है। गांव के रास्तों पर आरएएफ व पुलिस का पहरा लगा है। उधर, कांवड़ मार्ग पर आने जाने वाले हर वाहन की संघन चेकिंग की जा रही है। उसके बाद ही वाहनों को निकाला जा रहा है। गांव में अभी भी तनावपूर्ण शांति है।
बता दें कि कपसाड़ गांव में मां की हत्या व बेटी के अपहरण की घटना को पूरा एक सप्ताह बीत गया है। एक सप्ताह बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। इसेक अलावा गांव के सभी रास्तों पर पुलिस का पहरा लगा है। गांव के लोगों को छोड़कर किसी भी जनप्रतिनिधि व बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर पाबंदी भी अभी तक जारी है। उधर, यही हालात ज्वालागढ़ गांव में भी है। वहां रोहित उर्फ सोनू के रिश्तेदारों के घर के बाहर पुलिस तैनात है। इसके अलावा वह गली पूरी तरह से सील है, जहां रोहित के रिश्तेदारों का घर है। हर जाने जाने वाले पर पुलिस नजर बनाए हुए है। किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है।
0 टिप्पणियाँ