-दो गार्ड कार्यालय में रहेंगे, एक गार्ड उप निबंधक के साथ
-मेरठ जिले को मिलेगी एक गाड़ी
-प्रत्येक माह में रोस्टरवार रजिस्ट्री कार्यालयों पर रहेगी
मवाना। उप निबंधक कार्यालयों की सुरक्षा के लिए अब पूर्व सैनिक और होमगार्ड की तैनाती रहेगी। मवाना उप निबंधक कार्यालय पर तीन गार्ड की तैनाती रहेगी। दो गार्ड कार्यालय पर रहेंगे और एक गार्ड उप निबंधक के साथ जांच के समय साथ रहेंगे। उधर शासन ने मेरठ जिले को छह उपनिबंधक कार्यालयों के लिए एक गाड़ी आवंटित कर दी है, जोकि मेरठ जिले में प्रत्येक उप निबंधक कार्यालय पर प्रति माह पांच-पांच दिनों के लिए रखी जायेगी।
तहसील मवाना समेत अन्य उप निबंधक कार्यालयों की अभी कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है जबकि कार्यालय में महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ ही निबंधन शुल्क के तौर पर लाखों रुपये प्रतिदिन जमा किए जाते हैं। कार्यालय में महत्वपूर्ण अभिलेख, संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज, कंप्यूटर प्रणाली व अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों की सुरक्षा जरूरी है। उप निबंधक कार्यालय में प्रतिदिन अनेक लोग आते है। बैनामे के दौरान कई बार दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ जाता है और मारपीट तक की नौबत आ जाती है। उस समय कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था नहीं हो पाती। सूचना पर सम्बंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंचती है, उस समय तक विवाद करने वाले इधर-उधर चले जाते है। वहीं, रजिस्ट्री के दौरान क्रेता-विक्रेता के बीच भी नकद लेन-देन होता है। ऐसे में राज्य सरकार ने अब उप निबंधक कार्यालयों की सुरक्षा भूतपूर्व सैनिकों या होमगार्ड के माध्यम से सुनिश्चित करने का निर्णय किया है। उप निबंधक कार्यालय की सुरक्षा में भूतपूर्व सैनिकों को ही रखने में प्राथमिकता दी जायेगी। इनके उपलब्ध नहीं होने पर होमगार्डों की सेवाएं ली जा सकेगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन अमित गुप्ता ने महानिरीक्षक निबंधन को जल्द ही पूर्व सैनिकों व होमगार्ड की तैनाती के आदेश दिये है।
उप निबंधक मवाना सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि उनके कार्याल्य में तीन सुरक्षा गार्ड की तैनाती के आदेश मिले है। दो गार्ड कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे, जबकि तीसरा गार्ड उनके साथ मौका-मुआयना करते वक्त उनके साथ जायेगा। कार्यालय पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बाद बैनामा के समय विवाद की स्थिति नहीं हो सकेगी। इसके अलावा मेरठ जिले को एक गाड़ी जल्द मिलेगी। मेरठ जिले में छह उप निबंधक कार्यालय है। वह गाड़ी प्रत्येक उप निबंधक कार्यालय पर रोस्टरवार पांच-पांच दिनों के लिए रहेगी। यह रोस्टर उप महानिरीक्षक स्टाम्प मेरठ के द्वारा बनाया जायेगा।
0 Comments