Looking For Anything Specific?

बैंकों में 10 की गडि्डयां नहीं, ब्लैक में 1500 तक मिल रही


मेरठ ।
नए नोट की गड्डियों की डिमांड 10, 20, 50 और 100 के नोटों की है। बैंकों में लोगों को नए नोट की गड्डियां उपलब्ध नहीं हो रही है। दूसरी ओर, बाजार में ब्लैक में नए नोट की गड्डियां खूब मिल रही है। नए नोट की गड्डियों से समारोह में शगुन देने से लेकर नोटों की मालाएं बनाने तक हर जगह इन नोटों की जरुरत पड़ती है। 

हापुड़ अड्डा, घंटाघर, सदर समेत शहर के अन्य बाजार और गांव-देहात की दुकानों पर नए नोट ज्यादा रकम देकर बेचे जा रहे हैं। बैंकों में नए नोट नहीं है, लेकिन इन दुकानों पर नए नोटों की कोई कमी नहीं है। खुलेआम दुकानदार नोटों से ज्यादा रकम वसूल कर आसानी से उपलब्ध करा रहे हैं। 

नई करेंसी जल्द हो जाती है खत्म 

जागृति विहार स्थित पीएनबी बैंक के चीफ मैनेजर राजीव सागर ने बताया कि बैंक नई करेंसी चेस्ट शाखा से सभी शाखाओं को दी जाती है। नए नोटों का स्टॉक जल्दी खत्म हो जाता है। बैंक में नए नोट उपलब्ध होने पर ग्राहकों को उपलब्ध कर दी जाती है। 

10 की गड्डी 1450 में 

नई गड्डी देने वाले दुकानों से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि 10 रुपये 1450, 20 की 2550, 50 की 5200 और 100 की 10150 में दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ