Looking For Anything Specific?

जिटौली और जेवरी गांव में कुत्तों का आतंक, कई लोगों को काटकर किया घायल


- इंटरनेशनल खिलाड़ी की मां समेत कई लोगों को कुत्तों ने काटा

- दहशत के चलते घर से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं लोग

कंकरखेड़ा | जिटौली और जेवरी गांव में आवारा कुत्तों ने कई लोगों को काटकर घायल कर दिया। आवारा आतंक से परेशान लोग घरों से निकलने में भी डरने लगे हैं। उनका कहना है कि गांव में कुत्तों और सांड के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कार्रवाई नहीं करता। 

गांव जिटौली में जूडो कराटे की इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी दिव्या पवार की मां सविता पर सोमवार को कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दूसरी ओर गांव जेवरी में कुत्ते ने 17 वर्षीय शिफा को, गांव जिटौली में 56 वर्षीय हरी सिंह, साधुनगर मोहल्ले में आठ वर्षीय तनिष्क और 70 वर्षीय राजपाल को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। मनोज जिटौली, नीरज जिटौली, अमरदीप जिटौली का कहना है कि गांव में आवारा कुत्ते आए दिन किसी ना किसी को काटकर घायल कर रहे हैं। इनके डर से गांव के बच्चे, बड़े, बुजुर्ग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं कंकरखेड़ा क्षेत्र के मोहल्लों में आवारा कुत्ते खुलेआम घूमते नजर आते हैं। आए दिन यह कुत्ते किसी ना किसी को काटकर घायल कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ