दाहा | टीकरी कस्बे में जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने मिलकर हिस्ट्रीशीटर युवक पर लाठी डंडों से हमला कर अधमरा कर घायल कर दिया। विरोध करने पर हमला करने वालों ने फायरिंग भी की। जिसमें वह बाल बाल बच गया। जबकि उसके साथी ने भाग कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को टीकरी सीएचसी भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
टीकरी कस्बा पट्टी भोजाना निवासी शुभम पुत्र सेवाराम शुक्रवार सुबह अपने खेत से गन्ना भरकर गन्ना क्रय केंद्र पर तौलने जा रहा था। उसके साथ टीकरी निवासी विनोद मजदूर भी था। बताया कि जैसे ही वह गन्ना ट्रैक्टर ट्राली लेकर खेत से बाहर निकला तो अचानक गन्ने के खेत से निकले तीन चचेरे भाइयों के साथ दो अज्ञात युवक बाहर निकले। और उसपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। विरोध करने पर उसपर भागते हुए फायरिंग भी की गई जिसमें वह बाल बाल बच गया। जबकि उसके साथी विनोद ने भी भाग कर जान बचाई। पीड़ित परिवार द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को टीकरी सीएचसी पर उपचार के लिए भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां पीड़ित परिवार ने चिकित्सक से अभद्र व्यवहार किया।
वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि घायल शुभम दोघट थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसका बड़ा भाई सुबोध जिला बदर चल रहा है। शुभम का अपने चचेरे भाइयों के साथ काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ