Looking For Anything Specific?

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के नाम पर साइबर ठगी


मेरठ।
ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सिखाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने परतापुर क्षेत्र में एक मोबाइल स्टोर संचालक की पत्नी से 1 लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। इंस्टाग्राम पर मिले लिंक के जरिए ठगों ने महिला को अपने जाल में फंसाया और अलग-अलग बहानों से रकम ट्रांसफर करा ली।

रिठानी घोपला मोड़ निवासी मुजुल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह घोपला रोड पर मोबाइल स्टोर चलाते हैं। चार दिन पहले उनकी पत्नी प्राची ने इंस्टाग्राम पर दिखे एक लिंक के माध्यम से ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखने के लिए आवेदन किया था। लिंक पर मांगी गई जानकारी भरने के बाद ठगों ने एक एप के जरिए पहले 18 हजार रुपये फीस के नाम पर जमा करा लिए। इसके बाद जीएसटी के नाम पर पांच हजार रुपये की और मांग की गई। आरोप है कि कोर्स की जानकारी पूछने पर ठगों ने महिला पर चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने और जेल भेजने की धमकी दी। डर के चलते महिला से 18 बार में कुल 1 लाख 60 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद पीड़ित दंपति ने परतापुर थाने की साइबर सेल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई। परतापुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ