Looking For Anything Specific?

टीजीटी परीक्षा छूटते ही शहर में लगा भीषण जाम, व्यवस्थाएं धड़ाम


-शहर में दिल्ली रोड और बागपत रोड पर वाहन रेंगते दिखे

मेरठ। यातायात पुलिस की सभी तैयारियां धड़ाम हो गई। शनिवार दोपहर को टीजीटी परीक्षा छूटते ही शहर में भीषण जाम लग गया। रेलवे रोड चौराहे से लेकर मेवला फ्लाईओवर तक वाहन रेंगते रहे। रात आठ बजे के बाद यातायात सामान्य हुआ। मेरठ में 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

दूसरे जनपदों से परीक्षार्थी रोडवेज बस, ट्रेन और निजी वाहनों से मेरठ पहुंचे। जिस कारण शहर में वाहनों का दबाव बढ़ गया। पहली पाली की परीक्षा 12 बजे छूटी थी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा पांच बजे छूटी। इससे पहले ही यातायात पुलिस और थानों की पुलिस सड़कों पर पहुंच गई थी। बावजूद इसके फव्वारा चौक, बुढ़ाना गेट, हापुड़ चौराहाए, कांच पुल और दिल्ली रोड, बागपत रोड पर वाहनों की कतारें लग गई। जाम खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करने वाली। दूसरे जनपदों से आए परीक्षार्थी अपने वाहनों से निकलें। तब ही शहर में वाहनों का दबाव कम हो पाया। रात करीब आठ बजे के बाद ही यातायात सामान्य हो पाया।

---

इन जगहों पर लगा जाम

दिल्ली रोड पर, बागपत रोड, हापुड़ रोड, रेलवे स्टेशन रोड, बेगमपुल, फव्वारा चौक, जैन मंदिर रोड, गुहरट्टी चौराहा, कचहरी रोड, जली कोठी , घंटाघर, भूमिया पुल, , शारदा रोड , जीरो माइल, इन्द्रा चौक, गोला कुंआ रोड,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ