Looking For Anything Specific?

थाने से 500 मीटर दूर गुरुद्वारे में घुसे बदमाश, दान पेटी का ताला तोड़ लाखों की चोरी

-शनिवार सुबह लगा चोरी  का पता, मचा हड़कंप

-सीसीटीवी में एक नकाबपोश कैद, पुलिस फोरेंसिक टीम जांच में जुटी 

मेरठ | टीपीनगर थाना क्षेत्र में कालंदी कुंज कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे की दान पेटी का ताला तोड़कर चोर करीब दो लाख की रकम चोरी कर ले गए l सुबह सेवादार पहुंचे तो चोरी का पता चला। घटना का पता लगते ही हड़कंप मच गया। थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए।  

टीपीनगर थाने से करीब 500 मीटर दूर कालंदी कुंज कॉलोनी में गुरुद्वारा है। गुरुद्वारे के सेवादार गुरुवचन सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक नकाबपोश बदमाश दीवार कूदकर गुरुद्वारा के अंदर दाखिल हो गया। दान पेटी का ताला तोड़कर यहां से दो से ढाई लाख की नकदी चोरी कर ले गए l शनिवार सुबह करीब पांच बजे सेवादार गुरुद्वारा में पहुंचा तो दान पेटी का ताला टूटा देख समाज के लोगों को सूचना दी। टीपीनगर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। यहां लगे सीसीटीवी को चेक किया तो यह बंद मिले l पुलिस को फुटेज में एक नकाबपोश युवक जाते हुए दिखा है। सेवादार की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 


कहना इनका...

पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं, एक नकाबपोश बदमाश वारदात करता दिखा है। जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस की तीन टीमें खुलासे के लिए लगाई गई हैं। 

- सौम्या अस्थाना, सीओ ब्रहमपुरी


हस्तिनापुर में तीन गुरुद्वारों में हुई थी चोरी 

इससे पहले कुछ दिन पहले ही हस्तिनापुर में तीन गुरुद्वारों को बदमाशो ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अभी तक इस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। 


रात में पुलिस गश्त नहीं होने का आरोप 

गुरुद्वारे में चोरी की वारदात को लेकर स्थानीय लोगो में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि थाने से महज पांच सौ मीटर दूरी पर बदमाश ने गुरुद्वारे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पर रात्रि में गश्त नहीं करने का आरोप लगाया है। खुलासा नहीं होने पर सोमवार को एसएसपी मिलकर शिकायत करने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ