Looking For Anything Specific?

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में 1658 अधिवक्ताओं ने डाले वोट


-90.84 फीसदी हुआ मतदान, आज होगी मतगणना, -11 पदों पर 23 उम्मीदवारों के लिए डाले गए वोट 

-सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत कर रहे हैं दावा 

सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसएिसशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में 1658 अधिवक्ताओं ने मतदान किया है। दीवानी कचहरी के बार रूम में बनाए गए बूथों पर 90.84 फीसदी वोट डाले गए। कुल मतदाता 1825 हैं, लेकिन 1658 अधिवक्ता ही वोट डाले पहुंचे हैं। दोनों गुटों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। शनिवार को चुनाव के नतीजे आएंगे। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। 

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के 11 पदों पर 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह दस बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें अधिवक्ताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। मतदान के लिए अधिवक्ताओं में सुबह से ही उत्साह रहा। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार कचहरी के गेट से ही अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए अपील कर रहे थे। मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल सैनी, शहजाद अंसारी, धनंजय सिंह, राव इमरान, मुनव्वर आफताब ने बताया कि मतदान के लिए चार बूथ बनाए गए थे। कुल 1825 मतदाताओं में से 1658 ने मत डाले हैं। बूथ नंबर एक पर 432, दो नंबर बूथ पर 411, बूथ नंबर तीन पर 402 और बूथ नंबर चार पर 413 अधिवक्ताओं ने वोट डाले। शाम चार बजे मतदान अवधि समाप्त होने के बाद बॉक्स को सील कर सुरक्षित रखवा दिया गया है। शनिवार को सुबह नौ बजे से मतगणना होगी। मतदान के दौरान दोनों गुटों के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। दोनों गुटों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ