-थाना गागलहेड़ी क्षेत्र का मामला, पुलिस मामले की जांच में जुटी
-महिला के परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सहारनपुर। कोतवाली गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव बलियाखेड़ी में घरेलू विवाद ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। मकान में जगह की कमी और ससुराल पक्ष से लगातार चल रहे झगड़ों से मानसिक रूप से आहत मनीता (32) ने अपनी छह वर्षीय बेटी नित्या और तीन वर्षीय बेटे कार्तिक के साथ जहर खाकर जान दे दी। इस हृदयविदारक घटना से मायके और ससुराल पक्ष में कोहराम मच गया, वहीं पूरा गांव गमगीन है।
गांव मोहद्दीपुर निवासी मनीता की शादी करीब सात वर्ष पूर्व बलियाखेड़ी निवासी नीटू से हुई थी। नीटू मजदूरी करता है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मकान छोटा होने और एक ही शौचालय को लेकर मनीता का ससुरालियों से आए दिन विवाद होता था। इसी बात को लेकर पति से भी कई बार झगड़ा हो चुका था। गुरुवार सुबह भी दंपति के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद मनीता दोनों बच्चों को लेकर मायके मोहद्दीपुर चली गई। मायके में भी उसने अपनी परेशानी बताई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। देर रात मनीता पैदल ही ससुराल लौट रही थी। इसी दौरान उसने रास्ते में सल्फास खरीदा और पहले दोनों मासूम बच्चों को जहर खिला दिया, फिर खुद भी खा लिया। ग्रामीणों को तीनों गांव के पास गोगाम्हाड़ी के निकट बेहोशी की हालत में पड़े मिले। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मां और दोनों बच्चों की मौत हो गई। एक साथ तीन मौतों से गांव में हड़कंप मच गया और हर आंख नम हो गई।
पति समेत चार ससुरालीजन नामजद, पति गिरफ्तार
मृतका के भाई जसवीर पुत्र प्रकाश निवासी मोहद्दीपुर की तहरीर पर पुलिस ने पति नीटू, ससुर अतर सिंह, जेठ अरविंद और जेठानी कोमल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पति नीटू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ