Looking For Anything Specific?

सोनू हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच

- रोहित उर्फ सोनू की हत्या कर टेम्पो चालक ने जला दिया था शव 

- घटनास्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण, नक्शा भी बनाया 

- एसपी क्राइम के निर्देशन में काम कर रही पूरी टीम

मेरठ | सोनू हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर टीम पहुंची। टीम ने घटना का सीन दोहराया और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का डाटा उठाया है। सीसीटीवी फुटेज जुटाई जा रही है। टीम आरोपी से दोबारा बातचीत करेगी और बयान दर्ज करेगी। पूरे मामले में एसपी क्राइम लगातार निगरानी करेंगे और पूरी रिपोर्ट एसएसपी/डीआईजी को दी जाएगी।

मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र निवासी रोहित उर्फ सोनू पुत्र सुरेंद्र पांच जनवरी को अपने घर से सरधना के ज्वालागढ़ निवासी अपनी मौसी मदनवती के घर आ रहा था। इसी रात सोनू की टेम्पो चालक ने हत्या कर दी और लाश को मोबिल ऑयल से जला दिया था। देररात लाश सलावा के पास मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुकदमा अज्ञात में दर्ज किया था। 

पुलिस ने टेम्पो चालक को हिरासत में लिया। हत्यारोपी की आयु 18 वर्ष से कम थी, इसलिए जुवेलाइन कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया। इस मामले में अब कई राजनैतिक दलों ने विरोध शुरू कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा हत्या में कई आरोपी शामिल थे, लेकिन पुलिस ने बाकी आरोपियों की पहचान नहीं की। सोनू के परिजनों के कहने पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है। एसपी क्राइम अवनीश कुमार और सीओ क्राइम को जिम्मेदारी दी है। क्राइम ब्रांच ने भी जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंचकर गुरुवार को निरीक्षण किया और साक्ष्य संकलन किया गया। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज पर काम शुरू कर दिया गया है। घटनास्थल का नक्शा बनाया है। पुलिस सभी कड़ियों को जोड़कर घटना का सीन दोहराएगी। फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जाएगी।

Post a Comment

0 Comments