Looking For Anything Specific?

मंच से धक्का, वायरल वीडियो और रंजिश थी फायरिंग की वजह

मेरठ | परतापुर क्षेत्र में एक राजनीतिक पार्टी के नेता और नगीना सांसद के करीबी संजय हरित पर हुई फायरिंग के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अवैध हथियार, कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना की जड़ राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई, सार्वजनिक कार्यक्रम में कथित अपमान और पुरानी रंजिश है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया आज़ाद समाज पार्टी के नेता संजय हरित बुधवार सुबह कार से पूठा रोड होते हुए ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे। पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार पर अचानक फायरिंग कर दी। गोली कार के बोनट और शीशे को छूते हुए निकल गई। संजय हरित सुरक्षित बच गए। छह टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुभान सैफी, सागर जाटव और शिवम जाटव के रूप में हुई है।

पार्टी से जुड़ा था मुख्य आरोपी, निष्कासन से था नाराज

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी सागर जाटव पूर्व में आज़ाद समाज पार्टी से जुड़ा रहा है। पार्टी में उपेक्षा, निष्कासन और सार्वजनिक कार्यक्रम में कथित अपमान को लेकर वह संजय हरित से रंजिश रखता था। विवि में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर हुई धक्कामुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सागर को मंच से नीचे उतारे जाने का दावा किया गया। इसी घटना के बाद से वह बदला लेने की फिराक में था और साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की साजिश रची।

कहना इनका 

तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजनीतिक मतभेद और वर्चस्व की लड़ाई के कारण आरोपियों ने यह रास्ता चुना। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी

Post a Comment

0 Comments