- सुभारती विवि में हुए सम्मेलन में बोले वक्ता, कहा- साख सशक्त करे मीडिया, जिम्मेदार, नैतिक एवं राष्ट्रहित केंद्रित पत्रकारिता अपनाने को किया प्रोत्साहित
मेरठ। मीडिया ऐसा होना चाहिए जो भारत की साख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करे ना कि देश की छवि धूमिल करे। मीडिया, देश, उसके संस्थान और जनता के हित में कार्य करता है इसलिए उसका उद्देश्य केवल सीमित सरोकारों तक नहीं बल्कि व्यापक राष्ट्रीय हित तक होना चाहिए।
सुभारती विवि में नेताजी सुभाष चंद्र बोस शोधपीठ एवं गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा राष्ट्रवाद और मीडिया पर हुई वर्कशॉप में यह बात इंडियन हैबिटैट सेंटर दिल्ली के निदेशक प्रो. केजी सुरेश ने कही। उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री सच्चिदानंद शर्मा पोखरियाल ने कहा कि वास्तविक मीडिया वही है, जो राष्ट्र निर्माण में सहायक हो। लोगों के हौसले बुलंद करे और प्रत्येक नागरिक में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे। पोखरियाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सबसे प्रभावी भूमिका वही मीडिया निभा सकता है, जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखे।
महानिदेशक मेजर जनरल प्रो. गोपाल कृष्ण थपलियाल ने कहा कि मीडिया की सामाजिक जिम्मेदारी है। कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को जिम्मेदार, नैतिक एवं राष्ट्रहित आधारित पत्रकारिता अपनाने को प्रोत्साहित किया। डॉ. रितेश चौधरी ने पेशेवर मानक और नैतिक आदर्शों का पालन करते हुए मीडिया को समझने एवं सदैव देशहित को प्राथमिकता देने की अपील की। पूर्व राजनयिक जेके त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
वहीं सुभारती मेडिकल कॉलेज द्वारा प्रो. सौरभ सिंघल की अध्यक्षता में शैक्षणिक सम्मेलन सूमकॉन-2026 हुआ। इसमें देशभर से अए चिकित्सा विशेषज्ञों ने नए आयाम साझा किए। 21-22 जनवरी को सुभारती कॉलेज ऑफ एलाइड एंड हेल्थकेयर, फैकल्टी ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज द्वारा डायग्नोस्टिक मेडिकल टेक्नोलॉजी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। इसमें मेडिकल डायग्नोस्टिक टेक्नोलॉजी में नवीन प्रगति पर चर्चा होगी।
0 टिप्पणियाँ