Looking For Anything Specific?

आज के दौर में शिक्षक का बहुआयामी होना जरुरी


-मेरठ कॉलेज के इग्नू केंद्र पर शिक्षकों के लिए हुई वर्कशॉप का समापन

-कहा- जितना शिक्षक खुद को अपग्रेड करेंगे, छात्रों को भी फायदा होगा

मेरठ । आज के बदलते शैक्षिक परिदृश्य में शिक्षक का बहुआयामी होना जरुरी है। प्रशिक्षण शिक्षकों को नवाचार, तकनीक और मूल्यों से जोड़ने का काम करते हैं। शिक्षक तकनीक सहित विभिन्न आयामों में स्वयं को जितना अपग्रेड करेंगे, छात्रों को भी उसका फायदा होगा। जो तकनीक सीखी है उसे हर हाल में विद्यालयों में भी लागू करें। 

मेरठ कॉलेज में इग्नू द्वारा की गई 12 दिवसीय बीएड वर्कशॉप के समापन समारोह में यह बात प्राचार्य डॉ.युद्धवीर सिंह ने कही। इस कार्यशाला में प्रदेश के 27 से अधिक जिलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इसमें केंद्रीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक मौजूद रहे। वर्कशॉप में शिक्षण-अधिगम की नवीन विधि, पाठ योजना, मूल्यांकन प्रणाली, कक्षा प्रबंधन एवं समावेशी शिक्षा जैसे विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। इग्नू समन्वयक प्रो.चंद्रशेखर भारद्वाज ने कहा कि इग्नू का बीएड पाठ्यक्रम दूरस्थ शिक्षा में होने के बावजूद गुणवत्ता और अनुशासन तय करता है। डॉ.लवलता सिंधु, डॉ.रेखा राणा, डॉ.सुधीर पुंडीर एवं डॉ.शालिनी त्यागी ने वर्तमान परिदृश्य में शिक्षकों की बदलती भूमिका को समझाया। डॉ.संजय त्यागी सहित सभी शिक्षक एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments