Looking For Anything Specific?

संगम एक्सप्रेस कब्जाकर प्रयागराज रवाना हुए किसान

-मेरठ से भाकियू का दूसरा जत्था माघ मेले में चल रहे किसान चिंतन शिविर के लिए रवाना हुआ 

-ट्रेन के आरक्षित कोच में चढ़े किसान, यात्रियों को हुई परेशानी, पुलिस के समझाने पर माने किसान, स्लीपर कोच से गए 

मेरठ | प्रयागराज माघ मेले में चले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में भाग लेने जा रहे भाकियू कार्यकर्ता शुक्रवार को सिटी स्टेशन पहुंचे और संगम एक्सप्रेस के कई कोच पर कब्जा कर लिया। किसानों ने स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की। यात्रियों की आरक्षित सीट कब्जाए जाने पर जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने किसानों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने और अतिरिक्त कोच की व्यवस्था कराने की मांग की। इसके बाद ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की। इसके बाद ही किसानों ने आरक्षित कोच छोड़े और दिए गए कोच में बैठकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। भाकियू नेता बबलू जिटौली, राजकुमार करनावल ने कहा कि कोच बढ़ाए जाने के लिए पहले ही स्टेशन अधीक्षक को मांग ज्ञापन सौंपा था। अंकित दांगी ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाकियू टिकैत द्वारा माघ मेला प्रयागराज में चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो कि बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के समय से आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर महकार दौराला, लोकेश, उज्ज्वल सरूरपुर, दीपक घोपला, विनोद, विकास, प्रशांत, रवीन्द्र दोराला, जगशोरण, राजीव, सचिन, जोनी, उपेन्द्र आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ