Looking For Anything Specific?

मंत्री नरेंद्र कश्यप पहुंचे मेरठ, सोनू के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन

-प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने कहा-पुलिस जांच और प्रशासन की कार्रवाई का देंगे ब्योरा 

-डीएम, एसएसपी के साथ मंत्री ने की बैठक 

मेरठ | ज्वालागढ़ में हुए सोनू कश्यप की हत्या के मामले में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और कड़े निर्देश जारी किए हैं। मंत्री ने घटना को 'रेयर ऑफ रेयर' (दुर्लभ से दुर्लभतम) करार दिया। मंत्री ने पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ‌ से हरसंभव कार्रवाई की बात कही। 

सोनू हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री नरेंद्र कश्यप शुक्रवार शाम मेरठ पहुंचे। करीब एक घंटे तक मंत्री ने सर्किट हाउस में डीएम डॉ.वीके सिंह और एसएसपी विपिन ताडा से विचार विमर्श किया। मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा मामले की संवेदनशीलता देखते हुए जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी है। आरोपी के बालिग या नाबालिग होने को लेकर संशय दूर करने को उसका विधिवत मेडिकल टेस्ट होगा। घटना के तार मुजफ्फरनगर से जुड़े होने के कारण वहां भी पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। सोनू के परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए मंत्री ने निजी स्तर पर ₹एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही। उन्होंने आश्वासन दिया शासन को पत्र लिखकर परिवार के लिए बड़ी आर्थिक मदद की मांग की जाएगी। घटना की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी जाएगी। परिजनों को नौकरी और पुनर्वास की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। मंत्री ने कहा सरकार सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को सख्त सजा मिले और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद प्राप्त हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ