Looking For Anything Specific?

सांप कांड : सपेरे कृष्णनाथ को धमकाने पर हत्यारोपी और पिता पर मुकदमा


- गवाह कृष्णनाथ को कोर्ट में पक्ष में गवाही देने के लिए धमकाया था

- रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर किया था पति का कत्ल 

मेरठ | मेरठ के बहसूमा थानाक्षेत्र में हुए सांप कांड में गवाह सपेरे कृष्णनाथ को धमकी देने में हत्यारोपी अमरदीप और उसके पिता पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गवाह ने कोर्ट और एसएसपी के सामने शिकायत की थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। कोर्ट में तीन गवाही बाकी हैं। 

बहसूमा थानाक्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव निवासी अमित की 12 अप्रैल की रात घर के अंदर पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। अमरदीप ने अमित के हाथ पकड़े और रविता ने अमित का गला दबा दिया था। दोनों ने सर्पदंश से मौत दिखाने की साजिश रची और लाश के ऊपर सांप छोड़ दिया था। सांप को अमित की कमर के नीचे दबा दिया था। अगली सुबह 13 अप्रैल को परिजनों ने अमित को उठाया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी और लाश के बराबर में सांप मिला। 

ऐसे में सांप के काटने से मौत होने की चर्चा होने लगी। हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। पता चला अमित की मौत गला दबाने से हुई। इसके बाद पुलिस ने अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के भाई मोनू की तहरीर पर रविता और अमरदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले में पुलिस ने 35 दिन में जांच पूरी कर 23 मई 2025 को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। तीन अक्टूबर को कोर्ट में चार्ज फ्रेम हुए। आठ अक्तूबर को पहली तारीख पर एडीजे-12 की कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। पांच दिसंबर को कोर्ट के समक्ष सपेरे कृष्णनाथ की गवाही हुई। कृष्णनाथ ने ही अमरदीप को सांप बेचा था। 

कोर्ट को कृष्णनाथ ने बताया अमरदीप ने एक हजार रुपये देकर पूजा की बात कही और सांप मांगा था। कोर्ट में शिनाख्त परेड कराई गई, जिसमें कृष्णनाथ ने अमरदीप की शिनाख्त की। कृष्णनाथ ने आरोप लगाया था कि अमरदीप और उसके पिता सुंदर ने 2 जनवरी को उसे घर आकर धमकाया और गवाही पक्ष में करने को कहा। अमित पक्ष के अधिवक्ता बलराज सिंह ने कृष्णनाथ से एसएसपी मेरठ और कोर्ट में शिकायत कराई। अब बहसूमा थाने में अमरदीप और उसके पिता सुंदर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 

कहना इनका...

गवाह ने धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। मुकदमा दर्ज कराया गया है और कार्रवाई कराई जा रही है। 

- डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ

Post a Comment

0 Comments