पिता पुत्र पर जानलेवा हमला भीम आर्मी नेताओ ने घेरा एसएसपी ऑफिस
ब्रहमपुरी पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग
मेरठ । ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे है पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है, मामले से पल्ला झाड़ लिया जबकि आरोपी लगातार उन्हें धमका रहे हैं और समझौते का दबाव बना रहे हैं। इस मामले में न्याय की गुहार लगाने के लिए पीड़ित परिवार सोमवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा।
घटना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के शारदा रोड पर 13 जनवरी को हुई थी। रामसरण पंचर की दुकान चलाते हैं। घटना के दिन वह अपने बेटों मोहित और रोहित के साथ दुकान पर काम कर रहे थे। आरोप है कि रंजिश के चलते मुकुल, जितेंद्र और नितिन ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में पिता और दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार का आरोप है कि ब्रह्मपुरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस की ढिलाई के कारण आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहे हैं। इसी के विरोध में पीड़ित परिवार ने भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सूद के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय का रुख किया। विजेंद्र सूद ने बताया कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने, दोषियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
0 टिप्पणियाँ