Looking For Anything Specific?

सिवाया-मोदीनगर रूट को लेकर अटका सिटी बसों का संचालन


-आज से बंद होना था ग्रामीण रूटों पर इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन 

मेरठ । मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा ग्रामीण रूटों से हटाकर सभी इलेक्ट्रिक सिटी बसों का शहरी रूटों पर चलाने का मामला सिवाया टोल प्लाजा-मोदीनगर रूट को लेकर अटक गया है। इस रूट पर रोडवेज ने अपनी जनता बस सेवा संचालित कर रखी है लेकिन अब इस शहरी रूट पर एमसीटीएसएल ने दावा पेश कर दिया है। मंगलवार को रोडवेज ने इस बस सेवा को बंद करने का आश्वासन दिया है। वहीं एमसीटीएसएल की सीईओ ने कंपनी अधिकारियों को इस रूट का मंगलवार को सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। कंपनी अधिकारियों के मुताबिक अब बसों का संचालन बुधवार या गुरुवार से शुरू किया जाएगा। 

सरकार ने शहर के लिए पर्यावरण हितैषी 50 इलेक्ट्रिक सिटी बसें वर्ष 2022 में मुहैया कराई थी। इन बसों को मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एमसीटीएसएल) द्वारा शहर के साथ ही ग्रामीण रूटों पर भी संचालित किया जा रहा है। नगरीय परिवहन निदेशालय के आदेश पर अब ग्रामीण रूटों पर चल रही बसों को हटाकर शहर और नगर निगम में ही संचालित किया जाएगा। इसके चलते कंपनी ने ग्रामीण रूटों पर चल रही 25 बसों को हटाकर शहरी रूट तैयार करा लिए हैं। 

वहीं, सिवाया टोल प्लाजा-मोदीनगर रूट को लेकर मामला अटक गया है। इस रूट पर रोडवेज ने मेरठ डिपो की दो जनता बस सेवा को चला रखा है। एमसीटीएसएल ने इस रूट पर अपना दावा पेश करते हुए जनता बस सेवा को हटाने के लिए कहा है। सोमवार को पहले कंपनी एमडी संदीप कुमार नायक के साथ अधिकारियों की बैठक हुई और कंपनी की सीईओ डॉ दीक्षा जोशी ने पूरे मामले की रिपोर्ट लेते हुए सिवाया टोल प्लाजा-मोदीनगर रूट का सर्वे करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि रोडवेज सिवाया से मोदीनगर तक चल रही अपनी जनता बस सेवा को बंद करने पर राजी हो गया है। अब मेरठ डिपो भैंसाली बस अड्डे से मोदीनगर के लिए अपनी बसें चलाएगा। सिवाया से परतापुर रैपिड स्टेशन तक इलेक्ट्रिक सिटी बस संचालित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ