गंगानगर। क्षेत्र में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग पिछले कई दिनों से पड़ोसी छात्रा के मोबाइल पर पॉर्न वीडियो भेज रहा था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट एवं छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज किया।
थाना क्षेत्र निवासी एक युवती एमए की छात्रा है। पड़ोस में रहने वाले एक 72 साल के बुजुर्ग के हाथ युवती का मोबाइल नंबर लग गया। जिसके बाद बुजुर्ग ने बेशर्मी की हद पार करते हुए युवती के मोबाइल पर पॉर्न वीडियो भेज दी। इस दौरान छात्रा को लगा कि गलती से भेज दी गई हो उसने इस बात को नजरअंदाज कर दिया। लेकिन बेशर्म बुजुर्ग अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और वह लगातार छात्रा के मोबाइल पर पॉर्न वीडियो भेजता रहा। इस बात से परेशान होकर छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद गुस्साए परिजन पास में ही आरोपी बुजुर्ग के घर पहुंचे और उसके बेटे को मामले की जानकारी दी। इस दौरान बुजुर्ग के बेटे ने छात्रा के परिजनों को धमकी देते हुए मौके से भगा दिया। जिसके बाद छात्रा अपने परिजनों के साथ गंगानगर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल गोपाल नाम के बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी छात्रा के मोबाइल पर पॉर्न वीडियो भेज रहा था। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ