दो अवैध कॉलोनियों पर गरजा मेडा का बुलडोजर
-रोहटा रोड क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया
मेरठ | मेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने सोमवार को कंकरखेड़ा थानांतर्गत दो अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह जानकारी प्रवर्तन अधिकारी निकेता सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विजय खुराना द्वारा जंगेठी-घसौली गांव रोड पर 30 हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा पवन चौधरी द्वारा सरधना रोड पर जंगेठी में बिना लेआउट पास कराए 10 हजार वर्गमीटर जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी को भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर प्रवर्तन दल कर्मियों के साथ ही कंकरखेड़ा पुलिस भी मौजूद रही। अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ