Looking For Anything Specific?

मेरठ : बाथरूम में बेहोश होकर गिरी युवती, मौत


- शाम करीब चार बजे बाथरूम में नहाने गई थी युवती, घटना के वक्त परिजन गए हुए थे घर से बाहर 

- बिना पुलिस कार्रवाई परिजनों ने किया अंतिम संस्कार 

मेरठ/मोदीपुरम | मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में नारायण कॉलोनी में रविवार शाम करीब चार बजे बाथरूम में नहाने गई युवती बेहोश होकर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय युवती के परिजन घर से बाहर गए हुए थे। परिजन घर पहुंचे तो घटना का पता लगा। अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

पल्लवपुरम में दुल्हैड़ा गांव निवासी संदीप चौहान परिवार के साथ फेस टू स्थित नारायण कॉलोनी में रह रहे थे। संदीप चौहान की सात वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परिवार में पत्नी अनीता चौहान 14 वर्षीय पुत्र अथर्व और 19 वर्षीय बेटी अंशिका रहते थे। रविवार को अनीता और अथर्व किसी कार्य से घर से बाहर गए हुए थे। घर पर अंशिका अकेली थी। शाम करीब करीब चार बजे अंशिका नहाने के लिए बाथरूम में गई और वहां बेहोश होकर गिर गई। परिजन रात करीब 8:30 बजे घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने दूसरी चाबी से गेट खोला। बाथरूम में अंशिका बेहोश थी। परिजन तुरंत अंशिका को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई सोमवार को युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ