मेरठ/हापुड़ | हापुड़ देहात क्षेत्र में ग्राम वझीलपुर में सोमवार सुबह स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर दौड़े और बच्चों को बस से निकाल कर पुलिस को सूचना दी। बस में सवार खरखौदा के ग्राम अतराड़ा निवासी आर्यन त्यागी, अक्की, खरखौदा क्षेत्र के ग्राम अटोला निवासी तनुज, सत्यम, पीरनगर सूदना निवासी उज्जवल त्यागी, रचित पाल घायल हो गए।
मोदीनगर रोड स्थित एक स्कूल की बस बच्चों को लेकर किठौर रोड पर खरखौदा के ग्राम अतराड़ा, अटोला, पीरनगर सूदना होते हुए वझीलपुर के पास पहुंची तो चालक बस पर नियंत्रण नहीं बना सका और बस खेत में पलट गई। बस में सवार बच्चों में अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर थाना हापुड़ देहात प्रभारी नीरज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं बस में सवार छात्रों के परिजन को हादसे की जानकारी मिली तो वह भी आनन फानन में मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई है। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को खेत से हटवा दिया गया है। जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ