- एसआईआर में अधिकांश अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगने के कारण सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर नहीं हो रहा अच्छा प्रदर्शन
- सीएम डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा होने पर नवम्बर में 21वीं व दिसम्बर में आयी 41 वीं रैंक
मुजफ्फरनगर | एसआईआर में अधिकांश अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी होने के कारण सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अच्छा प्रदर्शन नहीं हो रहा है। जिस कारण जनपद मुजफ्फरनगर लगातार प्रदेश में पिछडता जा रहा है। सीएम डैशबोर्ड पर एसआईआर का असर पड रहा है। जिस कारण जनपद की रैंकिंग खराब होती जा रही है। अधिकारी व कर्मचारी सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान नहीं दे पा रहे है। जिस कारण नवम्बर माह में 21वीं और दिसम्बर माह में 41 रैंक जनपद की आयी है।
लखनऊ स्तर पर प्रतिमाह सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा होती है। समीक्षा के बाद जनपद की रैंकिंग निर्धारित होती है। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं एवं विभाग की योजनाओं परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैकिंग निश्चित की जा रही है। संबंधित विभाग के द्वारा इस पोर्टल पर अपने आंकडे भरे जाते है। सीएम डैशबोर्ड करीब 60 मापदंडों पर आधिरित है। जिसमें विकास और राजस्व आदि के आंकडे भी दिए जाते है। प्रदेश में विभिन्न विभगों की सेवाओं, योजनाओं आदि को ऑनलाइन इंटीग्रेट करते हुए मुख्यमंत्री के अवलोकनार्थ तैयार किया जाता है। सीएम डैशबोर्ड में जनपद पहले टॉपटेन की सूची में रहा है, लेकिन एसआईआर के कार्यों को लेकर पिछडता जा रहा है। अधिकारी और कर्मचारी सीएम डैशबोर्ड के कार्यों पर विशेष ध्यान नहीं दे पा रहे है। सीएम डैशबोर्ड में नवम्बर माह की समीक्षा में जनपद की प्रदेश में 21वीं रैंक आयी है। वहीं रेवेन्यू में 15वीं और डेवलपमेंट में 37वीं रैंक आयी। वहीं दिसम्बर माह की समीक्षा में जनपद की प्रदेश में 41वीं रैंक आयी है। वहीं रेवेन्यू में 20वीं और डेवलपमेंट में 56वीं रैंक आयी है।
0 टिप्पणियाँ