- बैंक से स्टेटमेंट लेने गए तो ठगी का पता चला, साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
मेरठ | सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 74 वषीय बुजुर्ग अधिवक्ता के खाते से साइबर ठगों ने 16.10 लाख रुपये निकाल लिए। अधिवक्ता बैंक से रुपया निकालने पहुंचा तो ठगी का पता चला। थाना साइबर क्राइम पर अधिवक्ता ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
साकेत के मनोरंजन पार्क निवासी अधिवक्ता ज्ञानेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि उनका खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया की साकेत ब्रांच में है। 14 जनवरी 26 को वह एटीएम से एक हजार रुपये निकालने गए। इसके बाद उन्होंने मिनी स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि उसके खाते से 9 जनवरी 26 को 16.18 लाख रुपये एक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे। उन्होंने यह रुपया नहीं निकाला था। उन्होंने आरोप लगाया उनके सेविंग्स अकाउंट से यह रुपया गबन कर गायब किया है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, साइबर क्राइम थाना प्रभारी महेश राठौर ने बताया कि ट्रांसफर रकम के लिए बैकों में खातों को फ्रीज के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।
0 टिप्पणियाँ