Looking For Anything Specific?

एसआईआर : सरधना विधानसभा में 25 हजार मतदाताओं को जारी होंगे नोटिस


मेरठ।
एसआईआर में सरधना विधानसभा क्षेत्र के करीब 25 हजार मतदाताओं को आज से नोटिस जारी किए जाएंगे। इन मतदाताओं की पर्याप्त जानकारी फार्म में नहीं दी गई है। अधिकांश की जानकारी रिकॉर्ड से मैच नहीं हो सकी है। शनिवार को एसडीएम ने तहसील सभागार में मीटिंग कर सभी सुपरवाइजर और बीएलओ को समय से नोटिस वितरित कर आपत्ति पर सुनवाई करने और उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि एसआईआर कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने कहा कि एसआईआर कार्य का दूसरा फेज शुरू हो गया है। सरधना विधानसभा क्षेत्र में करीब 25 हजार मतदाता ऐसे हैं, जिनकी जानकारी रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रही है। यानी इन सभी मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि सबसे पहला चैलेंज यही है कि समय पर नोटिस जारी कर उनकी आपत्ति पर सुनवाई की जाए। बताया कि तीन चरणों में कार्य पूरा करना है। पहले चरण में नोटिस जारी किए जाने हैं। दूसरे चरण में सुनवाई करते हुए आवश्यक दस्तावेज एकत्रित करने हैं और तीसरे चरण में उनका निस्तारण करना है। कहा कि प्रथम चरण में 2003 के रिकॉर्ड से मैपिंग कराई गई है जिनके नाम 2025 में है, लेकिन 2003 में नहीं है तो ऐसे मतदाता के माता, पिता, दादा, दादी के नाम 2003 में जरूर होंगे। ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जिनके फार्म पर फोटो नहीं है या साफ फोटो नहीं है। इस चरण में फोटो का कार्य भी पूरा होना है। बीएलओ खुद जाकर इन मतदाताओं के नोटिस देंगे, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो। एसडीएम ने कहा कि एसआईआर में किसी भी मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नोटिस जारी करने के साथ ही 27 फरवरी तक सुनवाई आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ