Looking For Anything Specific?

दिल्ली-दून हाईवे पर मर्सिडीज कार को कैंटर ने मारी टक्कर


कंकरखेड़ा 
।‌ दिल्ली-देहरादून हाईवे पर गांव खडौली के सामने गाजियाबाद की तरफ से आ रही मर्सिडीज कार को कैंटर ने टक्कर मार दी, जिससे मर्सिडीज कार क्षतिग्रस्त हो गई, इससे हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया। 

शनिवार की दोपहर गाजियाबाद की तरफ से मर्सिडीज इलेक्ट्रिक कार मेरठ की तरफ आ रही थी, जब हाईवे पर गांव खड़ौली के कट के सामने पहुंची तो तभी पीछे से आए तेल के कैंटर ने टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने हाईवे के बीच में खड़ी कार को क्रेन से खिंचवाकर सड़क किनारे किया और जाम खुलवाया।  पुलिस ने बताया कि मर्सिडीज में देहरादून के रहने वाले डॉक्टर थे। वह खुद ही गाजियाबाद से गाड़ी चलाकर मेरठ आ रहे थे, वह डॉक्टर आनंद अस्पताल में बैठते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ