मेरठ | मवाना क्षेत्र के रहने वाले एक दिव्यांग व्यक्ति ने गांव के ही एक दरोगा के पिता व भाइयों पर मुकदमा वापस नहीं लेने पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव मवाना खुर्द निवासी श्यामू ने बताया कि गांव निवासी रोहताश का बेटा यूपी पुलिस में दरोगा है। बेटे के दरोगा बनने पर रोहताश व उसके अन्य दो बेटे अमरीश व शिवकुमार दबंगई दिखाते हैं और आए दिन झगड़ा करते हैं। आरोप है कि 12 दिसंबर को रोहताश और उसके दोनों बेटों ने उनसे पांच हजार रुपये की अवैध मांग की। उसने देने से मना किया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट की। थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट व अवैध वसूली मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब यह लोग उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मवाना थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ