Looking For Anything Specific?

मेरठ : वेस्ट यूपी में दिनभर घना कोहरा, शाम होते ही दिखना बंद


-शुक्रवार को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में कोहरे और बादलों से फिसला पारा

-बहराइच के बाद मुजफ्फरनगर प्रदेश में दूसरा सबसे ठंडा शहर दर्ज हुआ

मेरठ | पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ और मैदानों में अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से पहुंच रही नम हवाओं से शुक्रवार को मेरठ सहित वेस्ट यूपी अत्यधिक घने कोहरे की चादर में लिपट गया। देहात क्षेत्र में दिनभर धूप नहीं निकली और कोहरा छाया रहा जबकि मेरठ सहित कुछ हिस्सों में कुछ घंटे ही धूप दिखाई दी। सर्द हवाओं से दिन के तापमान तेजी से फिसल गए। इससे वेस्ट यूपी के अधिकांश स्थानों पर अत्यधिक सर्द दिन के हालात बन गए। मेरठ में पारा ना केवल सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड हुआ बल्कि सीजन का सबसे ठंडा दिन भी रहा। बहराइच के बाद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। इन दोनों शहरों में क्रमश: 12.6 एवं 13 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुए। 

बिजनौर रात में सबसे ठंडा, पारा चार डिग्री सेल्सियस

विक्षोभ के चलते जहां वेस्ट यूपी में रात के तापमान बढ़े हैं वहीं बिजनौर में गुरुवार की रात सबसे ठंडी रही। हरदोई, कानपुर, अयोध्या और बिजनौर में चार डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। 4.1 डिग्री सेल्सियस के साथ मुजफ्फरनगर दूसरे नंबर पर रहा। मुरादाबाद एवं अलीगढ़ में 4.2 एवं 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। 

छह बजे ही अत्यधिक घना कोहरा

शुक्रवार शाम छह बजते ही मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश शहर अत्यधिक घने कोहरे की चपेट में आ गए। मेरठ में दृश्यता शून्य पहुंच गई। पूरे क्षेत्र में अत्यधिक घना कोहरा, सर्द दिन के बीच कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहेगा। 18-19 जनवरी को मैदानों में बारिश के आसार हैं। इसके बाद 22-24 जनवरी तक फिर से बारिश हो सकती है। फिलहाल पूरे हफ़्ते बादल, बारिश और कड़ाके की सर्दी वेस्ट यूपी को कंपाती रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ