Looking For Anything Specific?

मेरठ : नए सत्र से कैंपस में बढ़ेगा पीएचडी का दायरा


-सीसीएसयू कैंपस स्थित सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में मिलेंगे मौके

-कुल पांच ब्रांच में पीएचडी के विकल्प मिलेंगे छात्रों को, दो नए एमटेक 

मेरठ | चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में पीएचडी का दायरा बढ़ जाएगा। सरछोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में अभी तक चार ब्रांच में जारी पीएचडी नए सत्र तक पांच ब्रांच में हो जाएंगी। दो नए क्षेत्रों में एमटेक शुरू करने का प्रस्ताव भी है। इनके शुरू होने के बाद विवि कैंपस सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग ब्रांच में पीएचडी और एमटेक कराने वाला संस्थान बन जाएगा। 

विवि के अनुसार अभी तक सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में पीएचडी हो रही है। इन सभी ब्रांच में पीएचडी में सभी सीटें भरी हुई हैं। विवि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में एमटेक भी करा रहा है। विवि के अनुसार नए सत्र से साइंस फैकल्टी में कंप्यूटर साइंस में पीएचडी शुरू करने का प्रस्ताव है। एआई एंड डाटा साइंस और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में एमटेक भी शुरू करने का प्रस्ताव है। सीसीएसयू के अनुसार इन सभी पाठ्यक्रमों के बाद सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक से लेकर एमटेक और पीएचडी के लिए व्यापक विकल्प मिल जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ