Looking For Anything Specific?

एसआईआर: एक लाख से अधिक मतदाताओं को नोटिस, कल से सुनवाई


- नो मैपिंग वालों को नोटिस की प्रक्रिया हुई तेज

-21 जनवरी से होगी सुनवाई, 25 केन्द्रों पर बैठेंगे अफसर

-मेरठ जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में 2.75 लाख वोटर हैं नो मैपिंग वाले

-269 अफसरों के माध्यम से जारी हो रहे नोटिस, अब तक एक लाख से अधिक हो चुके जारी

मेरठ | भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण(एसआईआर) कार्यक्रम के तहत जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के एक लाख से अधिक मतदाताओं को नोटिस जारी हो चुका है। इन मतदाताओं की 21 जनवरी से सुनवाई होगी। 

जिले में एसआईआर के तहत आयोग के निर्देश पर प्रशासन 'नो मैपिंग' वाले मतदाताओं के सत्यापन के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रहा है। एसआईआर के बाद ड्राफ्ट प्रकाशन में मतदाताओं की कुल संख्या 20,34,185 हो गई है, जिसमें से 2,75,960 वोटर ऐसे हैं, जिनका 2003 के वोटर लिस्ट से मैपिंग नहीं हुआ है। ऐसे 2,75,960 वोटर को अब नोटिस जारी कर फार्म-6 भरने और घोषणा पत्र के साथ दस्तावेज देना होगा। इसके तहत कुल अब तक एक लाख से अधिक मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा चुके हैं और इनकी सुनवाई 21 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इसके लिए 269 अफसरों को अतिरिक्त निर्वाचक निबंधन अधिकारी(एईआरओ) की जिम्मेदारी दी गई है। इनकी तरफ से ही नोटिस जारी करने की कार्रवाई हो रही है। ये ही निर्धारित स्थानों पर सुनवाई करेंगे। 

------------------------

इन स्थानों पर की जाएगी सुनवाई

●सिवालखास विधानसभा क्षेत्र:सरुरपुर, रोहटा और जानी ब्लाक आफिस

●सरधना विधानसभा क्षेत्र : सरधना तहसील, दौराला ब्लाक और लावड़ नगर पंचायत आफिस

हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र: मवाना तहसील, हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ ब्लाक आफिस

किठौर विधानसभा क्षेत्र: माछरा, रजपुरा, खरखौदा ब्लाक आफिस,सिसौली पंचायत घर, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज इंचौली

मेरठ कैंट: जीआईसी, सिंचाई विभाग कार्यालय पल्लवपुरम, सदर तहसील, खंड शिक्षा अधिकारी आफिस कसेरुबक्सर

मेरठ शहर क्षेत्र: मेरठ सदर तहसील, नगर निगम कार्याफय, मेरठ ब्लाक आफिस

मेरठ दक्षिण: रजपुरा, मेरठ ब्लाक आफिस, सदर तहसील और पंचायत घर मोहिउद्दीनपुर। 


इस तरह लगी है अधिकारियों की ड्यूटी

विधानसभा क्षेत्र कुल तैनात एईआरओ

सिवालखास 28

सरधना 22

हस्तिनापुर 24

किठौर 36

मेरठ कैंट 64

मेरठ शहर 25

मेरठ दक्षिण 70

कुल 269

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ