-- आरोपी ने दिल्ली में खोल रखी थी अपनी कम्पनी, नौकरी का लालच देकर बेचता था विदेश
-- कंबोडिया, वियतनाम, लाओस, दुबई में अपने साथियों के साथ भेजे युवक विदेश
मुजफ्फरनगर | थाना साइबर क्राइम पुलिस ने भारतीयों को विदेश में नौकरी करने का लालच देकर साइबर स्लेवरी के लिए कंबोडिया भेजने वाले ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने दिल्ली में ट्रैवल्स एजेंसी खोल रखी थी और नौकरी के लिए लोगों को झांसा देकर कंबोडिया भेजता था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से एक मोबाइल , दो वाईफाई राऊटर, एक पोश मशील व छह रजिस्टर बरामद किए है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि विदेश में युवाओं को आर्कषक नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने वाले व साइबर स्लेवरी के लिए बेचने वाले दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। आरोपी युवकों को नौकरी का झांसा देकर कंबोडिया भेजते थे और वहां भारतीयों के साथ साइबर फ्रॉड का कार्य कराते थे। विरोध करने पर उन्हें यातनाए दी जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिल्ली में बैठे एजेंट लोगों को कंबोडिया व अन्य देशों मे भेज रहे थे। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दिल्ली में अल रहीम टूर एंड ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कम्पनी चलाने वाले आरोपी महफूज अहमद निवासी पीतलहेडी थाना कोतवाली देहात बिजनौर हाल निवासी मोहन डेरी वाली गली पुरानी सीमापुरी, शाहदरा दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने दिल्ली में अपनी ट्रैवल्स की कम्पनी खोल रखी है। जिसके जरिये वह लोगों को कंबोडिया, वियतनाम, लाओस, दुबई नौकरी के लिए भेजता था। उसके सम्पर्क विदेश में बैठे एजेंटों के साथ थे। अपने साथियों के साथ मिलकर वह भारतीय लोगों को विदेश में अच्छी सैलेरी पर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर टिकट व वीजा तैयार कराकर विदेश भेजता था। विदेश में बैठे उनके साथी युवकों को साइबर धोखाधडी करने वाले चीनी लोगों को बैच देते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ