Looking For Anything Specific?

जंगेठी में मेडा ने अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया


मेरठ।
मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने शनिवार को भी अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण के अभियान को जारी रखा। शनिवार को मेडा ने दो स्थानों पर अभियान चलाया। मैन लखवाया जंगेठी में मेडा से बगैर ले-आउट स्वीकृत कराए और बगैर सक्षम अधिकारी के अनुमति के अवैध कॉलोनी विकसित किये जाने पर कार्रवाई की। अवैध कॉलोनी में कराए गए विकास कार्यों जैसे प्लांटों का बाउंड्रीवॉल, कच्ची सड़क को ध्वस्त कर दिया। दूसरी ओर, सरधना रोड स्थित जंगेठी में भी अवैध कॉलोनी में खडंजा, प्लांटों की बाउंड्रीवॉल, सीवर लाइन आदि को ध्वस्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ